भोजपुरी दर्शकों के लिए 26 अप्रैल का दिन खास होने वाला है, क्योंकि फीलमची भोजपुरी अपने ‘5 साल – महा धमाल’ जश्न के तहत तीसरी ओरिजिनल फिल्म ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर करने जा रहा है। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों की जटिलता को हास्य और भावना के साथ पेश करने वाली एक अनोखी कहानी लेकर आई है।
इस फिल्म की कथा एक पढ़ी-लिखी और संवेदनशील बहू ‘मौसम’ की है, जिसकी ज़िंदगी में भूचाल तब आता है जब उसकी दादी सास की आत्मा उसके शरीर में प्रवेश कर जाती है। दादी सास अपने अधूरे ‘सास धर्म’ को पूरा करने के मिशन पर निकलती हैं—वो भी मौसम के माध्यम से! कहानी में जहां एक ओर हँसी के फव्वारे हैं, वहीं रिश्तों की बारीक परतें भी हैं जो हर दर्शक के दिल को छू जाएंगी।
फिल्म में दमदार अभिनय की झलक
अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने इस फिल्म को जीवंत बना दिया है। साथ ही, दिग्गज कलाकार जे. नीलम की भूमिका फिल्म को एक मजबूत आधार देती है। जे. नीलम का मानना है कि यह फिल्म महिलाओं के रिश्तों को एक नया नजरिया देती है।
लाडो मधेसिया कहती हैं, “यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच बदलने की कोशिश भी है। हर दर्शक इसमें अपने घर की झलक देखेगा।”
प्रतियोगिता भी देगी डबल मज़ा
फिल्म के साथ-साथ ‘क्यूँकि हर एक सास प्रतियोगिता’ के विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से लाखों प्रविष्टियाँ आईं, जिसमें लोगों ने अपने वीडियो भेजकर बताया कि उनकी सास उनके लिए क्यों खास हैं। इन मजेदार और भावुक वीडियो को फिल्म के दौरान टेलीविज़न स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिससे दर्शकों का जुड़ाव और बढ़ेगा।