इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल में सनसनी फैल गई हैं। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में 44 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के हालात पर अलग अलग देशों से प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी हैं। प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए मृतकों और पीड़ितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है और कहा कि कहा कि हम इस कठिन समय में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा ‘इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से पूरी तरह स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’ बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों नेता कई बार एक-दूसरे को सच्चा दोस्त बता चुके हैं।