इस वक्त की बड़ी खबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से सामने आ रही है। जहां नए साल की शुरुआत ही एक दुखद घटना से हुई है। दरअसल काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें कई लोगों के मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है। इस घटना की पुष्टि अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने की है। उन्होंने बताया कि “आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं।” साथ ही उन्होंने ये भी बताया की घटना के बाद अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं। फिलहाल राहत-बचाव का काम जारी है। अभी तक मरने वालों के कुल आंकडों का पता नहीं चल सका है।
नए साल पर महंगाई की मार, LPG सिलेंडर की कीमत में उछाल