अमेरिका के लॉस एंजिल्स के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में हॉलीवुड एक्टर जैजी बीट्ज और जैक क्वैड ने मंगलवार 23 जनवरी को 94वें ऑस्कर अवार्ड 2024 के नॉमिनेशन का ऐलान किया है। ये अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च, 2024, रविवार को आयोजित होगा, जिसके होस्ट होंगे मशहूर अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडियन जिमी किमेल। ये अवार्ड फंक्शन अमेरिका में शाम 7 बजे से आयोजित होगा जो भारतीय समयानुसार सोमवार को सुबह लगभग 5.30 बजे से प्रसारित होगा। आपको बता दें कि इस लिस्ट में ओपेनहाइमर भी है, जिसमे हिन्दू सनातन के महान ग्रन्थ ‘गीता’ की महिमा को दर्शाया गया है।
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: बेस्ट फिल्म
‘ओपेनहाइमर’, ‘एनाटॉमी ऑफ फॉल ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘बार्बी’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘,’द जोन ऑफ इंटेरेस्ट’, ‘पास्ट लिव्स’, ‘पूअर थिंग्स’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और मैस्ट्रो’
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: एडेप्टेड स्क्रीनप्ले
ओपेनहाइमर, अमेरिकन फिक्शन,एरिया ऑफ इंटेरेस्ट,बार्बी और पूअर थिंग्स
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
एनाटॉमी ऑफ फॉल, मैस्ट्रो, पास्ट लिव्स, मे डीसेम्बर और द होल्डओवर
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: बेस्ट लीडिंग एक्टर
क्लियन मर्फी (ओपेनहाइमर), पॉल गियामती (द होल्डओवर्स), ब्रैडली चार्ल्स कूपर (मैस्ट्रो),कोलमैन डोमिंगो (रस्टिन) और जैफरी राइट (अमेरिकन फैशन)
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस
सांदरा हूलर (एनाटॉमी ऑफ अ फॉल), कैरी मुलिगन (मैस्ट्रो), एनेट बेनिंग (न्याड),लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और एमा स्टोन (पूअर थिंग्स)
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर), रॉबर्ट डी नीरो (किलर्स ऑफ द मून), स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन), मार्क रुफालो (पूअर थिंग्स) और रयान गोस्लिंग (बार्बी)
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर), जस्टिन ट्रीट (एनाटॉमी ऑफ फॉल), मार्टिन स्कोर्सेसे (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटेरेस्ट) और योर्गोस लैंथिमोस (पूअर थिंग्स)
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
नाइट ऑफ फॉर्च्यून, द आफ्टर, द वंडर्फुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर, इंविंसिबल और रेड व्हाइट और ब्लू
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
पचीडरमे, लेटर टू अ पिग, वॉर इज ओवर, आवर यूनिफॉर्म और 95 सेंसेस
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म
द लास्ट रिपोयर शॉप, द एबीसीस ऑफ,द बार्बर ऑफ़ लिटिल रॉक,नी नाइ एंड वाईपो और आइलैंड इन बिटवीन
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
टू किल अ टाइगर, द इटरनल मेमोरी, 20 डेज इन मारियुपोल, बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट और फोर डॉटर्स
ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन: इंटरनेशनल फीचर फिल्म
द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूनाइटेड किंगडम), द टीचर्स लाउंज (जर्मनी), आईओ कैपिटानो (इटली), सोसाइटी ऑफ़ द स्नो (स्पेन) और परफेक्ट डेज (जापान)