टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हो गया है। पहले निर्धारित था कि मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाना तय था। इसके मद्दनेजर फैंस ने भी अपनी तैयारियां कर ली थीं, लेकिन मैच शुरू होने से 2 दिन पहले शेड्यूल में बदलाव हो गया है। अब फैंस को भी अपने प्लान में बदलाव करना पड़ेगा।
अब दो बजे से खेला जाएगा मैच
अब 3 जनवरी से मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू नहीं किया जाएगा। मुकाबला दोपहर 2 बजे से होगा। भारतीय समयानुसार मैच आधे घंटे की देरी से शुरू होने वाला है। इससे पहले भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के समय में कई बार बदलाव हुआ है।
वापसी को टीम इंडिया तैयार
टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी। खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि मैच को जीते। टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम इतनी मेहनत करते हैं, हमें कुछ तो चाहिए। मतलब है रोहित और तमाम खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को भुला नहीं पाए हैं। ऐसे में टीम को उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर उस बोझ को कम करेंगे, लेकिन पहले टेस्ट में हरा मिली। इस कारण दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की वापसी की पूरी कोशिश होगी।