ईरान के केरमन शहर में बुधवार को खतरनाक जानलेवा धमाके हुए। इस दौरान दो धमाके हुए जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। यह धमाका तब हुआ जब रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (ईरान की सेना) के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी पर लोग इकट्ठा हुए थे। यह धमाका सुलेमानी के मकबरे पर ही हुआ है।
बर्निंग प्लेन : जापान में नए साल के दूसरे दिन दूसरी तबाही, आग में राख हुआ प्लेन
बता दें कि सुलेमानी को 2020 में अमेरिका और इजराइल ने बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला धमाका एक सूटकेस में रखे गए बम से हुआ, जिसे रिमोट से ब्लास्ट किया गया। लेकिन दूसरा धमाका कैसे हुआ, इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। दोनों धमाकों के बीच 10 सेकंड का अंतर था। पहला धमाका सुलेमानी के मकबरे से 700 मीटर दूर हुआ। दूसरा धमाका, सिक्योरिटी चेक पोस्ट के करीब हुआ।