ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया हैं। डोमिनिक राब पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं। हालांकि डोमिनिक राब ने इन आरोपों से इनकार किया हैं।
डोमिनिक राब ने किया आरोप से इनकार
बताया जा रहा हैं कि उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब पर कर्मचारियों ने परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर जांच चल रही थी। हालांकि डोमिनिक राब ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उनका कर्मचारियों के साथ पेशेवराना व्यवहार था। दरअसल, डोमिनिक राब ने ट्विटर पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट की हैं जिसमें लिखा हैं कि वे जांच के परिणाम को स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं। वो एक मंत्री के तौर पर अपने व्यवहार को लेकर आठ औपचारिक शिकायतों की जांच का सामना कर रहे थे।