ताइवान के कई-कई इलाकों में सोमवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक 80 से अधिक बार भूकंप के झटके आए। कई इमारतें हिल गईं। वैसे, जानमाल के नुकसान नहीं हुई है। विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप बड़े पैमाने पर ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन क्षेत्र पर सेंट्रलाइज्ड था। उसकी तीव्रता 6.3 थी। 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के साथ भूकंप आया था। उसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी, तब से अब तक ताइवान को सैकड़ों भूकंप के झटके लगे हैं।
देर रात से सुबह तक में 80 झटके
सोमवार की रात से सुबह तक ताइवान के लोगों के लिए दहशत से भरा रहा। भूकंप के झटके रात से सुबह तक में 80 बार धरती हिली। रह-रहकर तेज और धीरे भूकंप के हालात बन रहे थे।