भूकंप का नाम सुनते ही जो तस्वीरें दिमाग में आती हैं, वो तबाही और अफरातफरी की होती हैं। भूकंप ऐसी आपदा है, जिसका पूर्वानुमान लगाना अब तक पूरी तरह सफल नहीं हो सका है। लेकिन वैज्ञानिक इसको लेकर अपने अपने स्टडी और रिसर्च के मुताबिक अलग अलग दावे करते हैं। हालिया एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि भारत और नेपाल में भूकंप का खतरा अभी सबसे अधिक है। दावा यहां तक है कि भारत और नेपाल में भूकंप के जो झटके आने वाले हैं, वो रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाले हो सकते हैं। वैसे यह खतरा पूरी दुनिया में है। हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आ रहा है। पिछले एक हफ्ते में धरती 11 बार भूकंप से कांपी है।
“भारत-नेपाल के बीच 500 साल की एनर्जी जमा”
भारत और नेपाल के बीच 2015 से भूकंप की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2015 में नेपाल में केंद्रित भूकंप ने बड़ा नुकसान भी किया था। अब जाने माने भू-वैज्ञानिक डॉ. परमेश बनर्जी का मानना है कि “देहरादून से लेकर काठमांडू के बीच 8 की तीव्रता के भूकंप का खतरा है। 500 साल की एनर्जी अंदर जमा हो चुकी है।“ सिंगापुर में प्रयुक्ति जियोमैट्रिक्स के निदेशक डॉ.परमेश बनर्जी का मानना है कि “भूकंप की भविष्यवाणी फिलहाल संभव नहीं, लेकिन अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से ये अनुमान लगाया गया है कि हिमालयी रीजन में अगले 50 साल में 7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आने की संभावना 70 फीसदी तक है।” डॉ. बनर्जी का यह भी कहना है कि “देहरादून से लेकर काठमांडू के बीच पिछले 500 से 8 मैग्नीट्यूड तक का बड़ा भूकंप नहीं आया है। जमीन के नीचे बहुत ज्यादा ऊर्जा जमा हो चुकी है, इसलिए यह कह सकते हैं कि यहां भविष्य में 8 मैग्नीट्यूड से ऊपर का भूकंप आ सकता है।”
5.4 से 6.9 तक की तीव्रता का भूकंप
22 नवंबर से 28 नवंबर तक के बीच में आए कुल 11 भूकंपों में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 से 6.9 रही है। इसमें 5.4 तीव्रता का भूकंप फिजी के नादी से 508 किलोमीटर दूर आया था। 5.4 तीव्रता का ही एक और भूकंप फिजी के नादी से 528 किलोमीटर दूर आया है। जबकि सबसे तेज 6.9 तीव्रता वाला भूकंप नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड के साइपन से 559 किलोमीटर दूर आया।
एक हफ्ते में आए भूकंप
- 28 नवंबर : इस दिन दो भूकंप आए हैं। पहला भूकंप सुबह 3.16 बजे पापुआ न्यू गिनी के वेवाक से 43 किलोमीटर दूर केंद्रित था और तीव्रता 6.5 थी। जबकि दूसरा भूकंप अमेरिका के यूनालास्का से 132 किलोमीटर दूर 5.6 तीव्रता वाला रहा। यह सुबह 11.43 बजे आया।
- 27 नवंबर : इस दिन आए दो भूकंपों का केंद्र फिजी के नादी से जुड़ा रहा। पहला भूकंप 508 किलोमीटर की दूरी पर आया, जिसकी तीव्रता 5.4 रही। दूसरा 5.5 तीव्रता वाला भूकंप 517 किलोमीटर दूर रहा।
- 26 नवंबर : इस दिन फिजी के नादी से 528 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता 5.4 रही।
- 25 नवंबर : इस दिन दो भूकंप आए। पहला भूकंप शाम 8.40 बजे आया जो नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड के साइपन से 553 किलोमीटर दूर था। जबकि दूसरा भूकंप रात 10.48 बजे आया, जिसका केंद्र नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड के साइपन से 536 किलोमीटर दूर था।
- 24 नवंबर : इस इस हफ्ते का सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड के साइपन से 559 किलोमीटर दूर था।
- 22 नवंबर : इस दिन दो जगहों पर भूकंप आए। पहला भूकंप सुबह 8.18 बजे इंडोनेशिया में टर्नेट सिटी से 114 किलोमीटर दूर आया। इसकी तीव्रता 6.0 रही। दूसरा भूकंप सुबह 10.17 बजे विनाअतु के लुगानविले से 101 किलोमीटर दूर आया। इसकी तीव्रता 6.7 रही।