ताइवान में पिछले 25 सालों में सबसे बड़ा भूकंप बुधवार, 03 अप्रैल को आया। इस दौरान 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे ताइवान की राजधानी ताइपे में अंधेरा छा गया। शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। अभी जान माल के नुकसान की बात स्पष्ट नहीं है।
इसके बाद जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने 9.8 फीट तक की सुनामी का पूर्वानुमान बताया है। तीव्र भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के पास के तटीय क्षेत्रों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
आपको बता दें कि ताइवान में हाल के कुछ वर्षों में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:58 बजे आया। इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। इसका केंद्र द्वीप के पूर्व में हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर दूर स्थित था। ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने रिक्टर पैमाने पर घटना की तीव्रता 7.2 आंकी है।