नेपाल और भारत के संबंध अर्से से कई दूसरे देशों के मुकाबले अलग रहे हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में Nepal और भारत के दोस्ताना संबंधों में कमी कई अवसरों पर दिखी है। सीमा विवाद से लेकर राजनयिक मुद्दों पर नेपाल कई बार भारत से अलग दिखा है। एक बार फिर यही रवैया Nepal के पूर्व पीएम बाबूराम भट्टाराई ने अपनाया है। एक तरह से उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को चेतावनी दी है। यह चेतावनी भी ऐसे मौके पर आई है जब Nepal के मौजूदा पीएम भारत दौरे पर आ रहे हैं।
कटिहार में NIA की RAID, फुलवारीशरीफ टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी
अखंड भारत से आपत्ति
दरअसल, नेपाल के पूर्व पीएम भट्टाराई की आपत्ति नए संसद भवन में बने एक भित्ति चित्र पर है। यह भित्ति चित्र अखंड भारत का है जिसमें पुराने साम्राज्यों और शहरों का जिक्र है। लेकिन भट्टाराई को इसमें राजनयिक संकट दिख रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि ऐसी तस्वीर से भारत और दूसरे पड़ोसी देशों में राजनयिक स्तर पर विवाद हो सकता है।
भित्ति चित्र में कपिलवस्तु-लुंबिनि देख भड़के हैं भट्टाराई
नेपाल के पूर्व पीएम भट्टाराई भित्ति चित्र में कपिलवस्तु और लुंबिनि को देखकर भड़के हुए हैं। ट्विटर पर भट्टाराई ने अपनी ओर से चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि भारत सरकार को इस चित्र के पीछे असली उद्देश्य और होने वाले असर को लेकर समय पर जानकारी देनी चाहिए। गौरतलब है कि भट्टाराई का बयान ऐसे समय में आया है जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ चार दिनों के लिए भारत यात्रा पर आ रहे हैं।