इजराइल ने ईरान में एक स्ट्राइक की है, जिसमें हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये ढेर कर दिया गया है। ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल के घर को निशाना बनाकर यह स्ट्राइक की गई, इसमें उसका बॉडीगार्ड भी ढेर कर दिया गया।
हमास ने भी हानिये की मौत की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। लेकिन इजराइल इस मामले में अभी खामोश है। आपको बता दें कि हानिये ने दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी। हानिये ने हमास की लीडरशिप मिलने के बाद अपना ठिकाना तेहरान में बना लिया था। वहीं से उसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर सबसे बड़ा हमला किया था जिसमें 1200 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided