नेपाल के काठमांडू में एक हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में 5 लोगों की खबर सामने आ रही है। बुधवार को हुए इस हादसे में मारे गए चार लोग चीन के पर्यटक थे, हेलिकॉप्टर नेपाल के नुवाकोट में क्रैश हुआ। जिस जगह ये चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां घने जंगल हैं, जिस वजह से राहत बचाव की टीम को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वर्कलोड से परेशान टाटा स्टील युआईएसएल के कर्मचारी ने लगाई फांसी, जानें पूरी रिपोर्ट
तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया
हालांकि अभी तक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह सामने नहीं आई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं। एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर, 9N-AJD, काठमांडू से रसुवा जा रहा था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर ने दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया।
पुलिस अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट अरुण मल्ला के शव बरामद किए गए हैं। एक शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि वह इतना जल गया है कि पहचानना मुश्किल हो गया है। बता दें कि यह दुर्घटना काठमांडू हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना के ठीक बाद हुई है जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई उस दुर्घटना में कैप्टन एकमात्र जीवित बचे थे।