दुनिया के टॉप उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल उधोगपति गौतम अडानी ने एक बार फिर जोरदार वापसी की है। उन्होंने टॉप 20 में अपनी जगह बना ली है। 2023 की शुरुआत में ही अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही अडानी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। शेयर में गिरावट के बाद अडानी टॉप-3 से खिसककर 34वें पायदान पर चले गए थे। हालांकि उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए टॉप 20 में जगह बना ली है। अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को अडानी के शेयर में तेजी आई और अडानी पावर और अडानी ग्रीन के स्टॉक में 10 फीसदी की वृद्धी हुई। इसके अलावा दूसरे शेयरों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं बुधवार को अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि Adani Green, ACC LTD, Adani Ports हरे निशान पर बंद हुई। जिसके बाद ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने अपनी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक 26 जुलाई तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 3.03 अरब डॉलर यानि 24,862 करोड़ बढ़कर 63.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
BDO सतीश कुमार ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण