पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी जा चुकी है। आखिरी गेंद तक खेलने की बात कहने वाले इमरान विपक्ष की ‘गुगली’ पर अपनी कुर्सी गंवा दिए। करीब एक महीने तक अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक उठा-पठक हुई। शनिवार को इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए। इस कारण इनकी सरकार गिर गई। देर रात को ही इमरान ने प्रधानमंत्री आवास खाली कर दिया।
रात 10 बजे तक शुरू नहीं हुई थी वोटिंग
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शनिवार रात 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ था। कोर्ट ने 2 दिन पहले डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने एवं राष्ट्रपति द्वारा असेंबली भंग करने के फैसले को पलट दिया था। कोर्ट ने असेंबली को बहाल कराया था और 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर रात 10 बजे तक मतदान संपन्न कराने का आदेश जारी किया था।
असेंबली की कार्यवाही बार-बार होती रही स्थगित
इस दिन असेंबली की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही। इस बीच इमरान खान अचानक अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाए। इसमें असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी भी थे। फिर एक घंटे के बाद संसद में लौटकर विपक्षी नेताओं से मिले। यहां कैसर ने कहा कि वह इमरान के खिलाफ मतदान नहीं करवा सकते हैं। उनकी 30 साल पुरानी दोस्ती है। इसके बाद रात 12.10 बजे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया।
अयाज सादिक बने स्पीकर
रात 12.12 बजे विपक्ष ने असेंबली का स्पीकर अयास सादिक को बनाया। दो मिनट बाद इमरान की पार्टी के नेता संसद से बाहर चले गए। रात 12.15 बजे मतदान शुरू किया गया।