पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है। पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। फिलहाल, 265 सीटों में से 159 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें इमरान समर्थकों ने बढ़त बनाते हुए 71 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, बिलावल भुट्टो की पार्टी ने 34, एमक्यूएम ने 3 और अन्य ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इमरान खान समर्थित उम्मीदवार इस बार पीएमएल-ए को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद की एनए-207 सीट से जीत मिली है। उन्हें 1,46,989 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पीटीआई समर्थित सरदार शेर मोहम्मद रिंद बलोच रहे, जिन्हें 51 हजार वोट मिले। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी को कांबर शाहडाडकोट सीट से जीत मिली है। उन्हें 85,370 वोट मिले हैं। वहीँ आतंकवाद को नकारते हुए पकिस्तान की आवाम ने इस बार हफीज सईद के बेटे की लुटिया डुबो दी। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा हाफिज को इस चुनाव में करारी हार मिली है। इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने तल्हा को हराया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी लाहौर के पीपी-158 से से जीत मिली है।