प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। PM मोदी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन उससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
आज मंगलवार 13 जनवरी को अपने भाषण की शुरुआत करते हुए UAE की राजधानी अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां उपस्थित भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, “नमस्कार…। आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से शेख मोहम्मद बिन जायद से अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी। अब इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अच्छे भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें इस दौरान अरबी भाषा में बोलते हुए कहा कि मैंने कोशिश की।पीएम मोदी ने कहा कि कम्युनिटि और कल्चर के मामले में भारत-UAE के संबंध दुनिया के लिए एक मॉडल है।पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलता हूं तो वो भारतीयों की तारीफ करते हैं। नाहयान यूएई के विकास में भारत की भूमिका की तारीफ करते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में ये मेरी 7वीं UAE यात्रा है। ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भी मुझे लेने एयरपोर्ट आए थे। उनकी गर्मजोशी आज भी वो ही थी जो पहली बार लेने आए थे तब थी. यही बात उन्हें खास बनाती है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि चार बार भारत में हमें भी उनका स्वागत करने का मौका मिला। वो गुजरात आए थे तब लाखों लोग सड़क के दोनो तरफ जमा हो गए थे। जानते हैं क्यों, क्योंकि जिस तरह वो UAE में आपका ध्यान रख रहे हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं… वैसा कम ही देखने को मिलता है। इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए।अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं। भारत को आप पर गर्व है। UAE की राजधानी अबू धाबी में भारतीए समुदाय को सम्बोथित करते हुए इस ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है। आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है, ‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…।’
अह्लान मोदी कार्यक्रम से पहले आज UAE के प्रसिद्द दुबई शहर में पीएम नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के समक्ष कुछ आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये जिनमें दो समझौते यूएई में भारतीय रुपे और यूपीआइ को स्वीकार करने को लेकर है। इसके बदले यूएई के डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म आनी और जयवान को भारत में भी स्वीकार किया जाएगा। इसके साथ ही दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश समझौता (बीआइटी) भी हुआ है।