पटना : अंडर 19 एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेटों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीतने का खिताब अपने नाम कर लिया है। बारिश होने के कारण मैच को 38 ओवर तक सीमित कर दिया गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। श्रीलंका के 9 विकेट गिर चुके थे। डकवर्थ लुईस नियम से भारत को पहले 99 रनों का लक्ष्य मिला। फिर मैच के दौरान थर्ड अंपायर ने स्कोर को 102 कर दिया। बता दें टूर्नामेंट दुबई में खेला जा रहा था।
इंडियन टीम ने 21.3 ओवर में जीता मैच
भारतीय टीम ने 21.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। भारत के अंगरिक्ष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन बनाए। शेख रशीद के साथ 96 रनों की पार्टनरशिप की। बता दें एशिया कप अंडर 19 का नौवां आयोजन था। अब तक भारतीय टीम आठ मुकाबला जीत चुकी है। एक अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप पर कब्जा जमाया है।
ओसवाल और रघुवंशी ने दिलाई जीत
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। श्रीलंकाई टीम 57 रनों पर सात विकेट गंवा दी थी। 38 ओवर में टीम ने 106 रन बनाए। इधर, भारतीय टीम से हरनूर सिंह सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए। इसके बाद अंगरिक्ष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन बनाए। ओसवाल को मैन ऑफ द मैच चुनाव गया। भारतीय टीम के उप कप्तान हरनूर सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।