फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टॉवर में भारतीय यूपीआई को लॉन्च किया गया है। ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस यानी’ यूपीआई भारत की मोबाइल आधारित एक भुगतान प्रणाली है। यूपीआई का दायरा अब काफी बढ़ गया है। यह ऐसी प्रणाली है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करती है।
बता दें कि पिछले साल 2023 में भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने डिजिटल तंत्र को सुदृढ़ करने की वकालत की थी। इसके अंतर्गत एनआईपीएल (एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूपीआई को लागू करने के लिए एक समझौते का करार किया था। उस वक्त फ्रांस यात्रा पर गए पीएम मोदी ने कहा था कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
बताते चलें कि भारत का यूपीआई सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। कुछ दिन पहले श्रीलंका में भी यूपीआई सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। इसके मद्देनज़र श्रीलंका में यूपीआई भुगतान प्रणाली के जल्द लॉन्च, भारतीय रुपये के जरिये व्यापार में बढ़ोतरी और श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर सकारात्मक चर्चा भी हुई है।