[Team Insider]: कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिलने के बाद यहीं सबसे पहले हालात सुधर रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमण में 27.9 प्रतिशत घट गया है। इस कारण सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है। 25 दिसंबर से अब तक के मामलों के आधार पर संक्रमण की दर कम बताई गई है।
सार्वजनिक आंदोलनों से भी हटा प्रतिबंध
सरकार ने अब सार्वजनिक आंदोलनों से भी सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। अब नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार बंद कमरे या हॉल में एक हजार और खुले मैदान में दो हजार लोग सभा कर सकेंगे। शराब की दुकानें अब रात 11 बजे तक खुल सकतीं हैं। इसमें कुछ शर्तें लागू रहेंगी। सरकार ने कहा कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और सैनिटाइर का प्रयोग करें।
ओमिक्रॉन दूसरे वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक
दक्षिण अफ्रीका सरकार ने कहा कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी खतरनाक है। यह दूसरे वैरिएंट की अपेक्षा ज्यादा संक्रमण फैलाता है। सरकार ने दूसरे देशों को समय रहते सभी बचाव और राहत कार्यों पर काम करने की सलाह दी है।