ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर करीब 400 मिसाइलें दागी हैं। इजरायल में मिसाइल हमले के बाद ईरान की तरफ से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। ईरान ने कहा है कि यह हमला निर्णायक जवाब था। ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह नेता और हमास अधिकारी की हत्या के विरोध में मिसाइलें दागीं हैं। साथ ही कहा है कि इजरायल ने अगर दोबारा हमला किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा।
बता दें कि मंगलवार रात तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। पूरे इजरायल में सायरन की आवाज सुनने को मिली है। वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली। ईरानी सेना ने सोशल मीडिया पर हसन नसरल्लाह की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, हमने आपके सम्मान में धरती हिला दी।
युद्ध रोकने में फिलिस्तीन को भी भारत से मदद की आस
इधर, ईरान के हमले के बाद इजरायल की मदद के लिए अमेरिका आगे आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी सेना से कहा है कि वह तुरंत इजरायल की मदद करें और ईरान की सभी मिसाइलों को मार गिराएं। इसके साथ ही बाइडेन ने ईरान को नतीजे भुगतने की धमकी दी है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को कहा कि ईरान मध्य पूर्व में एक “खतरनाक” और “अस्थिर करने वाली” ताकत है और वाशिंगटन इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।