[Team Insider]: अमेरिका (America) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्वी शहर फिलाडेल्फिया (philadelphia) में एक तीन मंजिली बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इसमें सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। फायर डिपार्टमेंट के उप आयुक्त क्रेग मर्फी (Craig Murphy) ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अभी बिल्डिंग में आग लगी हुई ही है। कितने लोग फंसे या जलकर मरे हैं, यह कहना मुश्किल है।
स्मोक डिटेक्टर खराब होने से आग की नहीं मिली जानकारी
बिल्डिंग के सभी स्मोक डिटेक्टर खराब होने की वजह से कई लोग अंदर फंसे रह गए। उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने दो लोगों को बिल्डिंग से निकालकर अस्पताल भेजवाया है। आगे बुझा रहे कर्मियों ने बताया कि पूरी बिल्डिंग में चार स्मोक डिटेक्टर लगे थे, मगर खराब मिले हैं। बताया कि आग कंट्रोल करने में 50 मिनट से ज्यादा समय लग चुके हैं। बताया कि मरने वाले ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर फंसे थे।
विभागीय अधिकारी बोले-कॅरियर का सबसे दुखद दुर्घटना यह
फायर डिपार्टमेंट के उप आयुक्त क्रेग मर्फी Craig Murphy ने कहा कि मेरे 35 साल के कॅरियर का यह सबसे दुखद घटना है। इससे पहले कभी इतनी भयावह आग नहीं देखी है। कहा कि इसे मामले की बारीकी जांच की जाएगी और हादसे के कारण पता लगाया जाएगा। वहीं, फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश इंदाला ने बताया कि बिल्डिंग में दो परिवारों के 26 सदस्य रह रहे थे। पूरी बिल्डिंग का पिछले साल मई में इंस्पेक्शन हुआ था।