यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की है। मोदी ने गुरुवार रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और शांति बहाल करने की अपील की। कहा कि राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटें।
व्लादिमीर पुतिन बोले-भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से भारतीयों की सुरक्षा पर बात की। खासतौर पर विद्यार्थी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। इस पर पुतिन ने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय पोलैंड के रास्ते स्वदेश लौट सकते हैं। इससे पहले भारत में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में यूक्रेन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल आदि रहे।
यह भी पढ़ें : Ukrain: दिल्ली से 5 घंटे का है सफर, रंगीन-मिजाजी के लिए दुनिया में मशहूर
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided