इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से जुड़ी हुई सामने आ रही है। जहां एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया है। विमान में कुल 68 यात्रियों के सवार होने की खबर है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक विमान आज सुबह काठमांडू से पोखरा जा रहा था जो पुराने पोखरा हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया। विमान 72 सीटर थी जिसमें 68 यात्री सवार थे साथ ही चार क्रू मेंबर्स भी थे। मतलब कुल मिला कर 72 लोग विमान पर सवार थे।
तेजप्रताप की फिसली जुबान, ‘यादव’ बन गए नीतीश कुमार
राहत -बचाव कार्य जारी
विमान क्रैश होने के बाद धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भारी भीड़ जमा हो गई जिन्होंने हादसे की सुचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद राहत-बचाव की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक हादसे का शिकार हुए विमान में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। क्रैश हुए 72 सीटों वाले इस विमान से अबतक 40 शव बरामद हो चुके हैं।
ऐसे हुआ हादसा
अभीतक मिली जानकारी के अनुसार विमान हादसे की वजह खराब मौसम बतया जा रहा है। नेपाल की राजधानी काठमांडू उड़न भरकर पोखरा के लिए जा रहा यति एयर एटीआर 72 घने कोहरे के कारण क्रैश हो गया। विमान पहले एक पहाड़ी से टकराया उसके बाद नदी में जा गिरा और धूं-धूं कर जलने लगा।