पाकिस्तान की सत्ता में आज बड़ा निर्णय होगा। कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता रहेगी या जाएगी, यह स्पष्ट हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इमरान के खिलाफ अविश्ववास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इमरान खान के पास अब भी एक इक्का है।
निचले सदन में इमरान खो चुके हैं बहुमत
इमरान खान निचले सदन में अपना बहुमत खो चुके हैं। हालांकि यह अब भी अडिग है कि मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा। मैदान नहीं छोड़ूंगा। सूचना मंत्री फवाद चौधरी के मुताबिक सरकार विधानसभा में धमकी देने वाली केबल या उसकी सामग्री पेश करेगी। इस मुद्दे पर स्पीकर से बहस के लिए भी कह सकती है। शुक्रवार रात फवाद ने कहा कि भले अविश्वास प्रस्ताव मुद्दे में है पर शनिवार को मतदान नहीं होने की संभावना है।