[Team Insider]: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) पर जानलेवा हमला हुआ है। एक शादी समारोह से लौटने के दौरान उनकी कार में अंधाधुंध फायरिंग हुई। हमले में वह बाल-बाल बच गईं। रेहम खान (Reham Khan) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही लिखा- क्या इमरान खान (Imran khan) का यही नया पाकिस्तान है? कायरों, ठगों और लालचियों का देश।
रेहम खान- इस हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए
रेहम खान (Reham Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा-अपने भतीजे की शादी से वापस आ रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने मेरी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। मैंने अपनी कार बदल ली। क्या यही इमरान खान (Imran khan) का नया पाकिस्तान (New Pakistan) है? अगले पोस्ट में लिखा-आम आदमी की तरह जीना और मरना चाहती हूं। मुझे पर हमला किया जाए या कानून की धज्जियां उड़े पर इसके लिए इस तथाकथित सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने को तैयार हूं।
कौन हैं रेहम खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी हैं रेहम खान। दोनों ने 2014 में शादी की थी। रेहम मूल रूप से ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार हैं। टीवी एंकर रह चुकीं हैं। फिलहाल वह इमरान खान की सबसे बड़ी आलोचक हैं। 2019 में पुलवामा हमले (pulwama attack) के वक्त भी रेहम ने कहा था- पाकिस्तानी सेना की कठपुतली हैं इमरान खान। वह अपनी विचारधार और उदारवादी नीति से समझौता करके सत्ता में आए।