रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूस का साथ देकर पाकिस्तान मुश्किल में आ गया है। ब्रिटेन ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द कर दिया है। ब्रिटेन सरकार ने यात्रा रद्द करने की कोई वजह नहीं बताई है। बता दें पाकिस्तानी एनएसए को अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाना था।
यूरोपीय संघ के देशों ने पाक को रूसी हमले की निंदा करने को कहा था
दरअसल, हाल में यूरोपिय संघ के देशों ने पाक को यूक्रेन के ऊपर रूसी हमले की निंदा करने के लिए कहा था। इस पर पाकिस्तान ने इस गैर राजनयिक एवं अस्वीकार्य बताया था और उक्त अपील की निंदा की थी। एनएसए का दौरा रद्द करना राजदूतों के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से जुड़ा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided