गोवा में शंघाई सहयोग परिषद sco की बैठक के बाद पाकिस्तान पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पत्रकार से बात की। इस दौरान वो RSS और BJP पर गंभीर आरोप लगाए। विदेश मंत्री ने कहा कि RSS और BJP लोगों में यह धारना कायम करने की कोशिश कर रही है कि पूरी दुनिया के मुसलमान आतंकवाद हैं और पाकिस्तानियों को आतंकवाद घोषित करने की कोशिश की जा रही है। उनके इस मिशन को हमने तोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर कहा कि भारत से रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते, जब तक कश्मीर में अगस्त 2019 जैसी स्थिति नहीं हो जाती।
नेपाल में बिहार के 4 मजदूरों की मौ’त, मजदूरी करने गए थे नेपाल
“भारत के अन्दर इनसिक्योरिटी की भावना”
sco मीटिंग के बाद पाकिस्तान में प्रेस-वार्ता कर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत के अन्दर पाकिस्तान को लेकर इनसिक्योरिटी की भावना है। सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने RSS और BJP पर पाकिस्तानियों और दुनिया के मुसलमानों को आतंकवादी घोषित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, हमने उनकी विचारधारा को नकार दिया है।
“आतंकवाद से पीड़ित आतंकवाद के अपराधियों के साथ नहीं बैठते”
sco मीटिंग शुरु होने से पहले ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था, उन्होंने आर्टिकल 370 खत्म करने के भारत के फैसले को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन कर पाकिस्तान से बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिए। जिसके बाद sco मीटिंग में एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। वहीं sco की मीटिंग के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर एस जयशंकर से सवाल किया था। जिसके जवाब में एस जयशंकर ने कहा था कि आतंकवाद से पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ नहीं बैठते, आतंकवाद के पीड़ित खुद का बचाव करते हैं, वे इसकी निंदा करते हैं, ना कि इसे सही ठहराते है। यहां आकर ऐसी बाते करना मानो एक ही नाव पर सवार होने जैसा है।