इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया। बता दें कि जमानत के किसी मामले को लेकर इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इमरान खान को पुलिस ने एनएबी को सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में धारा 144 लागु कर दी गई है। गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान के समर्थकों और वकीलों के साथ मार-पीट भी की गई।
गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट भी सख्त दिख रही है। चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट पेश होने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने यहां तक कहा कि यदि पुलिस के चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो प्रधानमंत्री को बुलाएंगे। कोर्ट ने इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया इसको लेकर सवाल किया है।