भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी हैं। अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए और डीजल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। लेकिन अब संभावना है कि पांच रुपए तक पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो सकती है। ऐसे में कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से कम हो जाएगी। अन्य राज्यों को भी फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पिछले 10 माह से अंतरराष्ट्रीय बाजार के क्रूड ऑयल की कीमत में बड़ी गिरावट आई है।
35 फीसदी तक गिरा क्रूड ऑयल प्राइस
दरअसल, बीते 10 महीनों में क्रूड ऑयल के दाम में 35 से 38 फीसदी तक गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गिरावट अभी पांच डॉलर और हो सकती है। ऐसे में यह भी संभावना है कि क्रूड ऑयल की प्राइस में गिरावट का लाभ भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़े। ऐसे में संभावना यही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन कारणों से भारत में कम होगी पेट्रोल डीजल प्राइस
जानकारों की मानें तो दुनिया की बड़ी कंपनियां ईयर एंड के दौरान अपने पुराने हेज फंड्स को खत्म करने की कोशिश करती हैं, जिसके कारण ऑयल से डिमांड कम हो जाती है। साथ ही अमेरिका में स्टॉक्स और शेल्स में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से डिमांड से ज्यादा सप्लाई भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट के आसार हैं। वहीं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक ने कहा था कि अब वो कच्चे तेल के लिए अपने ही देश में ड्रिलिंग में इजाफा करेंगे। जिसको देखते यूरोप के बाकी देशों ने भी ड्रिलिंग बढ़ाई है, जिसकी वजह से प्रोडक्शन में इजाफा होने के आसार बढ़ गए हैं। ऐसे में दाम कम होने की संभावना है।