नेपाल में फिर से केपी शर्मा ओली की सरकार बन गई है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष 72 वर्षीय केपी शर्मा ओली नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त है। एक बार फिर से ओली ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसपर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। मोदी ने कहा भारत और नेपाल के बीच दोस्ती के गहरे रिश्ते और मजबूत हों इसके लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे।
प्रशांत किशोर का दावा: राजद के लालटेन से निकलने लगा है तेल और उसका बुझना तय
नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’
इससे पहले नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को नई गठबंधन सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था. इसको लेकर नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा बयान जारी किया गया था। इस बयान में कहा गया था, ‘संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।