इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं। समिट में पहुंचने पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ‘नमस्ते’ कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बैठक
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस के बीच मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। ‘मेक इन इंडिया’ पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने रणनीतिक रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई। इसके अलावा, डिफेंस, न्यूक्लियर, स्पेस, एजुकेशन, क्लाइमेट एक्शन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक पहल जैसे नेशनल म्यूजियम पार्टनरशिप पर भी विचार-विमर्श हुआ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान भारत और यूक्रेन के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास रखता है और मानता है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही निकल सकता है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से चर्चा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने, रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, व्यापार और वाणिज्य को प्रोत्साहित करने पर विस्तृत चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर इन मुलाकातों में वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई गई।