[Team Insider]:अफगानिस्तान में भूकंप आने से रिहायशी इमारत ढह गई। इससे 26 लोगों की मौत हो गई। बडघिस के कादिस जिले में आवासीय बिल्डिंग गिरने से 26 की मौत हो गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 थी। अधिकारी गवर्नर मो. सालेह परडेल ने कहा कि आज के भूकंप में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
3-4 दिनों में दूसरी बार आया भूकंप
अफगानिस्तान में बीते 3 से 4 दिनों में भूकंप दूसरी बार आया है। फैजाबाद के पास भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसकी तीव्रता 5.3 थी।
यह भी पढ़ें : रविकिशन के ”यूपी में सब बा” पर नेहा राठौर ने गाया ”बाबा के दरबार बा.. खत्तम रोजगार बा’