पाकिस्तान की मंत्री हिना रब्बानी खार का सीक्रेट मेमो लीक हो गया है। यह मेमो अमेरिका के हाथ लगा है। इसके आधार पर अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हिना रब्बानी खार अपनी ही सरकार की विदेश नीति को लेकर खुश नहीं हैं। यहीं नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा है कि हिना रब्बानी खार ने साफ कहा है कि अमेरिका को खुश करने के लिए चीन के साथ संबंधों में समझौता ठीक नहीं है। विदेश मंत्री के इस बयान से पहले पाकिस्तान की विदेश नीति पर काफी कुछ कहा जा चुका है। पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा था कि पाक सरकार को भारत से विदेश नीति के बारे में सीखना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्ता की मीडिया का कहना है कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा था कि अमेरिका और चीन के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश पाकिस्तान के लिए असरदार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पॉलिसी मेकर अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टकराव की चुनौती से निपटने का रास्ता तलाश रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके हाथ खार का लिखा हुआ मेमो भी लगा है।
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके हाथ हिना रब्बानी खार का जो मेमो लगा है उसका शीर्षक है, ‘पाकिस्तान्स डिफिकल्ट चॉइसेज।’ एआरआई न्यूज के मुताबिक खार ने इस मेमो में कहा है कि पाकिस्तान को पश्चिमी देशों और अमेरिका को खुश करने के लिए चीन के साथ संबंधों में समझौता करना बंद करना चाहिए।