ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न की शुक्रवार को थाइलैंड में मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक शेन वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। शुक्रवार को देर तक जब शेन वार्न के रेस्ट हाउस में कोई हलचल नहीं हुई और देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद रेस्ट हाउस प्रबंधन में जब दरवाजा तोड़ा तो शेन वार्न मृत पाए गए। शेन वार्न 52 वर्ष के थे।
15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा रहे
टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ शेन वार्न का सफर 15 सालों तक रहा। 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कॅरियर की शुरुआत करने वाले वार्न 2007 तक टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान खेले गए 145 टेस्ट में शेन वार्न ने कुल 708 विकेट लिए, जो तब एक रिकॉर्ड था। हालांकि बाद में यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ दिया। मुरलीधरन के खाते में 800 विकेट हैं। वहीं शेन वार्न ने 1993 से 2005 के बीच वनडे में कुल 293 विकेट लिए।
टीम इंडिया के खिलाफ शुरू किया था इंटरनेशनल कॅरियर
शेन वार्न का टीम इंडिया से पुराना नाता रहा है। 1992 में जब शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में चुने गए तो उनका पहला मैच इंडिया के खिलाफ ही था। वह टेस्ट मैच सिडनी में हुआ था। जबकि 2007 में शेन वार्न ने सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।