आज पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ शपथ लेंगे। इससे पहले वह 14 अरब रुपए की मनी लॉड्रिंग के केस में लाहौर हाईकोर्ट में पेश होंगे। दोपहर 2.30 बजे नेशनल असेंबली में बैठक होगी।
संयुक्त उम्मीदवार घोषित हैं शहबाज
शहबाज शरीफ को पहले ही संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। वहीं, पीटीआई की ओर से शाह महसूद कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। इन दोनों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। शहबाज शरीफ का नामांकन मंजूर हो गया है। बता दें नामांकन दाखिल करते समय शाह महमूद कुरैशी की पीएमएलएन नेता एहसान इकबाल से नोकझोंक भी हुई।
रात 8:30 बजे शपथ ले सकते हैं शहबाज
शहबाज शरीफ आज रात 8:30 बजे शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इनको प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। यह पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे।