भूकंप के 4 बड़े झटकों ने Turkey और Syria में दहशत का माहौल बना दिया है। वही भयावह स्थिति अब भी बरकरार है। अब तक कुल 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार जा सकता है। लेकिन इस तबाही के मंजर के बीच एक नवजात ने मलबे के नीचे ही जन्म लिया। दरअसल सीरिया में एक घर के मलबे से एक नवजात शिशु को जीवित बरामद किया गया। इस दौरान नवजात अपनी मां की गर्भनाल से बंधा हुआ मिला। यह बड़ी चौकाने वाली बात है कि बच्ची की मां ने तो अपना दम तोड़ दिया, वही परिवार के अन्य सदस्य भी इस तबाही के लपेटे में आ गए, लेकिन परिवार की एक मात्र सदस्य नवजात बच्ची की जान बचा ली गई।
गर्भनाल से बंधी मिली नवजात
बताया जा रहा है कि सीरिया में मलबे के नीचे फंसी एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। यह घटना किउत्तरी सीरिया की है। इस मामले में बताया जा रहा है कि जब उस जगह पर खुदाई व रेक्यु किया जा रहा था। इसी दौरान एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। धूल साफ करने पर बच्चे को गर्भनाल (बरकरार) के साथ पाया। मौके पर उस गर्भनाल को काट दिया। जब बच्ची को बरामद किया तो उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले। बताया जा रहा है कि बढ़ते ठण्ड के कारण बच्ची का उंगली नीली पर गई थी। बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया। वही बच्ची के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Turkey और Syria को दुनिभर से मिल रहा मदद
भारत द्वारा इंडियन एयरफोर्स का C-17 विमान 2 NDRF टीमों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ भेजा है। वही अमेरिका ने 79 लोगों की दो सर्च ऑपरेशन टीम, 100 फायर फाइटर्स और इंजीनियर भेजें। साथ ही साउथ कोरिया ने 5 मिलियन और चीन ने 6 मिलियन की मदद देने की घोषणा की है। रूस द्वारा बचाव कार्य के लिए 150 इंजीनियर, मेडिकल स्टाफ भेजा है