ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) अगले सप्ताह भारत में दो दिवसीय यात्रा पर आने वाले है। जिसमें उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होनी है। हालांकि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में जॉनसन की यह पहला भारत दौरा होगा। जिसमें 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात आएंगे फिर 22 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। वहीं भारत दौरे पर जॉनसन आर्थिक, इंडो-पैसिफिक डिफेंस, सिक्योरिटी और तकनीकी सहयोग के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
पीएम जॉनसन ने दी जानकारी
वहीं पीएम जॉनसन ने रविवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा उन चीजों पर आधारित है जो दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है। जिसमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा के मुद्दे शामिल है।
इन मुद्दों पर होगी बात
बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 22 अप्रैल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करने वाले है। वहां दोनों नेता यूके और भारत की रणनीतिक रक्षा, रोजगार और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करने वाले है। बताया जा रहा है इस इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों देशों की साझेदारी को अधिक मजबूत करना और सुरक्षा सहयोग बढ़ाना है। वहीं जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात जाएंगे। जहां वह अहमदाबाद में यूके और भारत के वाणिज्यिक, व्यापार संबंधों को लेकर व्यापारियों से मुलाकात करने वाले है। जिसके बाद ब्रिटेन और भारत में प्रमुख उद्योगों में निवेश पर चर्चा होने वाली है।