रूस के यूक्रेन पर हमला करने की ख़बरें पुरे विश्व में फैल चुकी है और इस मामले पर अब सब की नजरें टिकी है। कई दिनों से दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे से युद्ध (War) के लिए आमने सामने थी। जहां रूस यूक्रेन पर सेना के साथ हमला कर रहा है, वहीं यूक्रेन अब डिजिटल तरीके से रुस को मात देने की सोच रहा है, जिसके लिए वह लगातार साइबर अटैक किए जा रहा है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी वार
बता दें की रूस के हमलों पर यूक्रेन केवल युद्ध में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लगातार जवाब दे रहा है। यूक्रेन ने आज, 24 फरवरी को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसे सभी मीम समझ रहे, लेकिन इसे गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें पहले लड़ी गई जंग के जख्म भरे पड़े है। वहीं यूक्रेन ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट@Ukraine से रूस के राष्ट्रपति और Adolf Hitler की एक तस्वीर लोगों के साथ साझा की है। साथ ही इस तस्वीर के कैप्शन में यूक्रेन ने लिखा है कि इसे Meme नहीं समझे, क्योंकि फिलहाल यही हमारी और आपकी हकीकत है।
पहले भी कर चुके है ऐसे पोस्ट
बता दें की सोशल मीडिया पर इस तरफ की तस्वीरें पोस्ट करना कोई नयी बात नहीं है। यूक्रेन ने पहले भी साल 2021 में एक ट्वीट किया था। जिसमें यूक्रेन ने रूस की तुलना सिरदर्द के बीमारी से की थी। हालांकि बहुत समय से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध केवल जमीन और आसमान में नहीं बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी चल रहा है।