विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। 48 साल में वेस्टइंडीज टीम पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब 1975 से शुरू हुए वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं खेलेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम चैम्पियन भी बनी थी। वहीं 1983 के संस्करण में भी उसने फाइनल का सफर तय किया। इस वर्ष वनडे विश्व कप पांच अक्टूबर से भारत में में खेला जाएगा।
क्वालिफाइंग मैच के दौरान वेस्टइंडीज बिखर गई
इस बार क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज उस टीम की तरह नहीं दिखी, जो विश्व कप में जाने के लिए बेताब हो। क्वालिफायर के पांचों ही मैच में शाई होप की कप्तानी वाली टीम का मनोबल गिरा हुआ दिखा। स्कॉटलैंड के खिलाफ शनिवार को वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं चली। पूरी टीम 43.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई। स्कॉटलैंड ने 6.3 ओवर बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड जैसी टीमों ने पटक दिया, जो ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलती हैं। जीत सिर्फ USA और नेपाल के खिलाफ आई।
2017 के बाद ICC टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज
एक समय था जब वेस्टइंडीज दूनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती थी। वनडे विश्व कप के साथ वह दो बार टी20 विश्व चैंपियन भी रह चुकी है लेकिन हाल के कुछ सालों में उसके खेल स्तर गिरता ही चला गया है। साल 2017 से अगर टीम के आईसीसी टूर्नामेंट प्रदर्शन को देखें तो वह काफी खराब रहा है। वेस्टइंडीज पहली बार साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।