आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) ने दुनिया में नई क्रांति ला दी है। एआई के तमाम कारनामों के बाद अब इसका पहला सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी सामने आ गया है। इसका नाम है-Devin। यह नया AI Tool है, जिसको अमेरिकी कंपनी AI lab Cognition ने बनाया है।
बहुत से काम आसानी से कर सकता है
इस कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला AI Software Engineer है। जो कोडिंग, वेबसाइट, कोडिंग प्रोगामर के बहुत से काम आसानी से कर सकता है। यह अपने साथियों की भी मदद करेगा। यह सुपर स्किल AI इंजीनियर है।
बिना थके कर सकता है साथियों की मदद
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि यह बिना थके साथियों की मदद कर सकता है। यह कठिन समस्याओं को भी हल करने में मदद करेगा। मेकर्स का कहना है कि Devin ने इंजीनियरिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है। एक जानी-मानी बड़ी कंपनी ने इंटरव्यू लिया था।
क्या-क्या कर सकता है यह?
Devin में मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह लगातार सीखता है। साथ ही अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करता रहता है।
बाजार में ढेरों AI प्लेटफॉर्म
मार्केट में ढेरों AI प्लेटफॉर्म हैं। उनकी अलग-अलग खूबियां हैं, जहां ChatGPT की मदद से यूजर्स कंटेंट लिखने में मदद ले सकता है। दूसरे प्लेटफॉर्म की मदद से फोटो और वीडियो जनरेट करा सकते हैं। Google भी Gemini लॉन्च कर चुका है।