नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीते महीनों में यमुना के हालातों में अहम सुधार आया है और सफाई से जुड़े सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा रहा है। गुरुवार को उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मंत्री परवेश साहिब सिंह के साथ वजीराबाद और नजफगढ़ जैसे प्रमुख ड्रेनों का निरीक्षण किया।
22 बड़े नालों की सफाई पर फोकस
रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार फिलहाल यमुना में गिरने वाले 22 प्रमुख नालों की सफाई पर काम कर रही है। इन नालों से गाद निकालने, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित करने और पानी को फिल्टर करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। उन्होंने कहा, “हम हर 15 दिन में इन जगहों का दौरा करते हैं। पिछली विजिट के मुकाबले आज जमीन पर काफी सुधार दिखाई दे रहा है।”
साफ लक्ष्य, साफ योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि नालों की सफाई इस तरह से हो कि जब इनका पानी यमुना में पहुंचे, तो वह क्लीन और फ्लो में हो, न कि रुकावटों और गंदगी से भरा हुआ।“हमारी कोशिश है कि दिल्ली में एक ऐसा वातावरण बने, जहां हवा भी साफ हो और नदियों में जीवन बना रहे,” उन्होंने कहा पहली बार इतनी गंभीरता से हो रहा काम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने कभी जमीनी हकीकत देखने की कोशिश नहीं की। “वो लोग एसी कमरों में बैठकर फैसले लेते थे, लेकिन आज की सरकार मैदान में उतरकर काम कर रही है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब पूर्व सरकारों की ओर से कोई पहल नहीं की गई, तब उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मोर्चा संभाला और सफाई अभियान को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि दिल्ली सरकार और एलजी ऑफिस मिलकर इस मिशन को अंजाम दे रहे हैं। “हमारी टीम दिल्लीवालों के लिए समर्पित है। यमुना की तस्वीर बदलेगी, और वो दिन दूर नहीं जब लोग इसे फिर से साफ-सुथरी और जीवंत नदी के रूप में देखेंगे।”