उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गुरूवार की सुबह पटना पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार और विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव व राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही ओपी राजभर ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की कमी पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
राजभर ने बताया कि उनका दौरा सुभासपा की बिहार प्रदेश इकाई की अहम बैठक को लेकर है, जिसमें राज्य के सभी 38 जिलों से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को लेकर बुलाई गई है।
चुनाव से पहले CM Nitish ने मुजफ्फरपुर को दी बड़ी सौगात.. 570 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
जब उनसे सीटों की संख्या को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सीट शेयरिंग पर हमारी बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हो रही है। जल्द ही निर्णय होगा।”
वहीं राहुल और तेजस्वी की यात्रा पर राजभर ने कटाक्ष करते हुए उन्हें “दंगे हुए कारतूस” बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल और राजद ने वर्षों तक शासन किया, फिर भी दलित, वंचित और शोषित वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार नहीं मिला। तीन डिसमिल जमीन तक नहीं दे पाए।