सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। वही दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी हैं, मृत युवक की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के छोटका बनैया गांव निवासी भगवान राय के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका बनैया गांव निवासी भगवान राय का अपने पट्टीदारों से भूमि विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा था, उसी जमीन को जोतवाने के लिए उनके पट्टीऐ गए थे, इस बात की जानकारी जब रितेश को मिली तो वह भी खेत पर पहुंच कर जोतने से रोकने का प्रयास किया तो दोनो पक्ष के लोग आपस भीड़ गए। काफी देर तक बकझक हुई, जिसके बाद लाठी डंडे चलने लगे। उसी क्रम में कई लोग जख्मी हुए तब तक पट्टीदार ने देसी कट्टा से रितेश के सीने में गोली मार दी। जिसके बाद परिजन तत्काल रितेश को लेकर पीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पट्टीदार को पकरने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। इस घटना में दो लोग और जख्मी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है।