मेरठ: देश भर को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड के रोज नए खुलासे हो रहें हैं। इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया, सुनकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस दौरान मुस्कान के पड़ोसियों ने भी साहिल को भी कई खुलासे किए हैं। एक पड़ोसी ने बताया कि चोटी वाला युवक साहिल शुक्ला अक्सर रात को दो से तीन बजे उसके घर आता था। कई बार उसे दीवार फांदकर मुस्कान के घर के अंदर घुसते देखा गया है। पड़ोसियों ने बताया कि वारदात वाले दिन मुस्कान अपने घर के जिस कमरे में बैठी थी, उसी कमरे में उसने ड्रम भी रख रखा था, जिसमें मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ के शव को जमाया था।
इधर पड़ोसियों का कहना था कि मुस्कान का व्यवहार पहले अच्छा था, लेकिन जब से मुस्कान की जिंदगी में साहिल आया था उसके बाद से ही वह बदल गई थी। पड़ोसी ने बताया कि साहिल अक्सर रात को भी मुस्कान से मिलने के लिए आता था। सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने बताया कि मुस्कान और सौरभ की मुलाकात 2015 में हुई थी। मुस्कान के सुंदर होने के बाद सौरभ उसके पीछे पड़ा रहता था। मुस्कान को सौरभ के पैसों से प्यार था, लेकिन सौरभ मुस्कान से प्यार करता था। मुस्कान परिवार को भी ठीक तरह से नहीं रख पा रही थी। अक्षय ने बताया कि मुस्कान अक्सर अपनी ससुराल में लड़त-झगड़ती थी। झगड़े में चीखने-चिल्लाने की आवाज पड़ोसी के लोगों तक पहुंची थी।
मुस्कान के पड़ोसी विकास ने भी साहिल को मुस्कान के कमरे में आते-जाते कई बार देखा था। उसका कहना है कि मुस्कान केवल सामान खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलती थी। बेटी को भी बाहर नहीं आने दिया जाता था। मुस्कान की बेटी जब बाहर खेलने के लिए आ जाती थी तो मुस्कान उसे जबरन अंदर लेकर चली जाती थी। मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी तथा उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किये थे। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है। उन्होंने कहा, ‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे।’
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा। उन्होंने बताया कि सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया। उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है। वहीं पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था।
उन्होंने बताया कि इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था और हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था। पुलिस के अनुसार सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी।