RANCHI : अगर आपने भी अपने घर का नक्शा नहीं बनवाया है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चूंकि 30 दिन में आपके घर का नक्शा पास हो पास हो जाएगा। झारखंड हाईकोर्ट ने भवनों का नक्शा पास करने पर लगी रोक हटा दी है। अब 30 दिनों में नक्शा पास होगा। रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) और रांची नगर निगम में नक्शा पास करने के एवज में पैसे लेने के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने कहा कि नक्शा पास करने में पूरी पारदर्शिता बरतें। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने राज्य सरकार का पक्ष रखा था। उन्होंने कहा कि नक्शा पास करने के लिए आठ प्रक्रियाएं अपनाई जाती थीं। इसमें संशोधन कर पांच प्रक्रियाएं तय की गई हैं। हर प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा तय है।
आनलाइन ही कर सकेंगे आवेदन
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। लोग घर बैठे देख सकेंगे कि फाइल कहां पहुंची। इससे पारदर्शिता आएगी। सरकार के जवाब से संतुष्ट होने के बाद कोर्ट ने नक्शा पास करने पर लगी रोक हटा ली। बताते चलें कि पिछले साल रांची नगर निगम व आरआरडीए में नक्शा पास करने के लिए पैसे लिए जाने को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी। इसपर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की और 2 दिसंबर 22 को नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी।