छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौ’त पर हो गई। जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले रिजर्वेशन टिकट के आधार पर उसकी पहचान मधुबनी जिला के सकरी थाना अंतर्गत सागरपुर गांव निवासी रामविलास मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक मंडल के रूप में की गई है। श’व की पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई। सूचना के बाद उसके परिवार वाले छपरा पहुंचे। जहां सोनपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया।
इस मामले में सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृ’तक के पॉकेट से एक रिजर्वेशन टिकट बरामद किया गया। जोकि कल्याण जंक्शन से जयपुर के लिए था। वह युवक सोनपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया था। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और उसकी मौत हो गई। वही इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि वह परदेश रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कमाकर वह घर लौट रहा था, तभी सोनपुर जंक्शन के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
भूमि विवाद को लेकर RJD नेता ने पीडीएस दुकानदार को मारी गोली, रामप्रसाद राय की हालत नाजुक