पटना के गांधी मैदान में बुधवार की रात आयोजित बिहार दिवस 2023 में बॉलीवुड के सिंगर जावेद अली की सुरीली आवाज में सभी का दिल जीत लिया। देर रात 9 बजे के करीब जब गांधी मैदान में बने स्टेज पर जावेद अली ने एंट्री ली तो जावेद-जावेद के शोर से पूरा मैदान गूंज उठा। म्यूजिक और लाइट्स के बीच जावेद को देख लोगों ने दिल थाम लिया। उनके एक से बढ़कर एक गानों पर पटना वासी झूमते नजर आए। जावेद अली ने सबसे पहले तू मेरी अधूरी प्यास, तू आ गयी मन को रास रास, अब तो, आजा पास-पास, है गुजारिश… गया। जावेद अली ने बैक टू बैक 5 गाने गाए।

परफॉर्मेंस के दौरान टूटी सैकड़ों कुर्सियां
एक तरफ जावेद अली का परफॉर्मेंस चल रहा था और दूसरी तरफ काफी संख्या में कुर्सियां टूट रही रही थी। दरअसअल काफी संख्या में लोग उन्हें देखने आई थी। सभी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। VVIP, VIP और जनरल के लिए अलग-अलग जगह बनायी गई थी। लेकिन इस दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई। VIP एरिया में महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए जो कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, उस पर युवा फैंस चढ़कर डांस करने लगे। जिस वजह से सैकड़ों की तादाद में कुर्सियां टूट गई। मीडिया कर्मियों के लिए बनाए गए स्टेज तक लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिसके बाद कई मीडिया कर्मियों का कैमरा गिरने से बचा। पटना पुलिस भीड़ बढ़ जाने के बाद उसे संभालने में विफल नजर आई।