भागलपुर: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन भी उजागर हुआ है। वह साल 2023 में सुल्तानगंज आई थी और दो दिनों तक रुकी थी। इस दौरान उसने श्रावणी मेले का वीडियो भी बनाया था। अब पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी और वह कई बार भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर आ चुकी है। मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि यदि एक जासूस मंदिर में कई बार आई है तो किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में उन्होंने श्रावणी मेले से पहले मंदिर परिसर और आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की माँग की है।
‘शहीद सिर्फ वर्दी नहीं, हक भी मांगे!’, RJD सांसद मनोज झा की अर्धसैनिक बलों के सम्मान की मांग
आपको बता दें कि श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से अजगैबीनाथ धाम आते हैं। ऐसे में किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाना बेहद जरूरी है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी इस दिशा में सक्रिय हो चुकी हैं।