पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप की जूनियर डॉक्टरों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मारपीट की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की डॉक्टरों ने जमकर पिटाई की। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मनीष कश्यप के साथ क्यों हुई मारपीट?
पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर संभवतः कैंपस में वीडियो शूट कर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बात बिगड़ गई।
Bihar Election से पहले RJD के संगठन में होगा बदलाव.. राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान
वहीं पीएमसीएच के एक चिकित्सक ने बताया कि सोमवार की दोपहर मनीष किसी मरीज की पैरवी करने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी महिला चिकित्सकों से बहस हो गई। महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने पर जूनियर डॉक्टर आगबबूला हो गए। बताया जाता है कि महिला चिकित्सकों से अभद्रता करने पर मनीष कश्यप को जूनियर डॉक्टरों ने पीट दिया।
इधर, मामले को लेकर मनीष कश्यप की तरफ से भी पक्ष आया है। उनके समर्थकों ने बताया कि किसी मरीज के साथ अभद्रता नहीं की गई है। डॉक्टर बिन बात के उलझ गए। उन्होंने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की है। समर्थकों ने कहा कि मारपीट में मनीष के चेहरे पर चोट भी आई है।